Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kele ki kheti

एक एकड़ ज़मीन से ४ लाख रूपये कमाएं

आजकल भारत के युवा नौकरी की तलाश में गाँव छोड़कर शहर की तरफ़ ज़्यादा रुख कर रहे हैं |  क्योंकि वह जानते हैं की अगर एक अच्छी ज़िन्दगी जीनी है तो एक अच्छी income की ज़रूरत पड़ती है जो कि खेती कर के नहीं कमाई जा सकती |  लेकिन आज हम एक ऐसे idea के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे गाँव या परिवार छोड़े बिना अच्छी इनकम की जा सकती है  |  अगर आपके पास एक एकड़  ज़मीन है तो सालाना ४ से ५ लाख तक की कमाई की जा सकती है |  केले की खेती :       जैसा कि हम सभी जानते हैं , केला नुट्रिएंट्स से भरपूर एक ऐसा फल है जिसे लगभग हर इंसान पसंद करता है |ये भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में पाया जाने वाला फल है |  आज हम इसके खेती की बात करते हैं कि किस तरह इसकी उपज की जा सकती है और इससे मोटा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है |  खेत की तैयारी केले की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिये और बरसात से पहले यानी कि जून माह में १.५ -२ मीटर लम्बाई , चौड़ाई  के हिसाब से गड्ढे खोद लें तथा १५ दिन तक इसमें धूप लगने दें | फिर इसमें १२-१५ किलो कम्पोस्ट या सड़ी गोबर की