Skip to main content

Posts

'Life' thrown out from life!!- poem on -parents thrown out from home..

In this modern era people throw their parents out from their home without even thinking of their parent's struggle that made them what they're today.My poem is an eye opening one for those persons and deals with emotional aspect of the topic- 'Life' thrown out from life!! Affectionate hand, that paved your way, of happiness,joys,life and gay. Since birth,holding it you grew. Has to be folden in front of you?! That guiding eye! All love it rained. It has to cry, in sorrow and pain! That holy foot, which taught to stand, is now stood, on throny land! They cared you, when you're small. Now need a glance of you. Not much,that's all!! The parents which gave you birth, and everything-name and fame, who brought you on this EARTH, are thrown out from HOME, Oh shame! Don't worry one day you will know. Now hurting God,on time he'll show. You're making a sin heap. As you sow,so you reap!! More Posts-

आँसू

इस कविता में मैंने जीवन के एक अभिंग अंग आंसुओं से अवगत कराने का प्रयास किया है। कविता के द्वारा मैंने बताने का प्रयास किया है कि ये आँसूं किन किन परिस्थितियों में प्रकट हो जाते हैं, और उस परिस्थिति विशेष में उन्हें किन सुन्दर शब्दों से संबोधित किया जाता है। आँसू पहल हुई थी इनकी, जब धरती माँ ने गोद लिया। जाने कहाँ से इन आँखों ने, इस 'मौत्तिक जल' को खोद लिया।। फिर आविर्भूत हुए, हमारे 'दुःख के हमसफ़र' । चुभते थे जब काँटे, चलते हुए बचपन की डगर।। अपनों ने जब मारे खंजर, जीवन धरा कर दी थी बंजर। तब 'खारे पानी की धारा' , ने सींचा वो धरा दुबारा।। जब इस निर्मम मन ने पाया, अपने प्रभु की निर्मल छाया। कर पुनीत वातावरण सारा, तब भी झरती यह 'अमृत धारा' ।। हो सुख अपार , या उपहारों की भरमार। छूटता कोई अपना, या टूटता कोई सपना। या देख किसी भी जीव की पीर, सबमें चक्षों से बहते ये ' निष्छल नीर' ।। मनुष्य ज्यों सोचे, की होंगे अंत, 'क्ष ण भर के संताप संकेतक' । त्यों ही ये हो जाएं अनंत।। Click to View More Posts-

जिओ प्राइम मेम्बरशिप ३१ मार्च को ख़त्म हो रही है | देखिये आगे क्या होता है ? Geo Prime membership is ending on March 31st. See what happens next?

आप सभी को पता होगा कि जिओ प्राइम मेम्बरशिप ३१ मार्च को ख़त्म  हो रही है ऐसे में जिओ यूजर के मन में एक ही सवाल होगा की कि  इसके बाद जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन का क्या होगा ? जियो ने जब पिछले साल जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लॉन्च करते वक्त कहा था कि 31 मार्च 2018 तक अनलिमिटेड ऑफर का मज़ा लेने के लिए 99 रुपये से रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद जियो यूज़र को प्राइम सब्सक्रिप्शन का अतिरिक्त फायदा मिलता रहेगा। ऐसे में यह सप्ताह Reliance Jio यूज़र के लिए बेहद ही अहम होगा। आप लोगो को याद होगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिओ के १०० दिन पूरा होने पे   जिओ प्राइम मेम्बरशिप का ऑफर लांच किया था |इस दौरान कहा गया था कि प्राइम यूज़र को गैर-प्राइम यूज़र की तुलना में एक ही कीमत में ज़्यादा डेटा मिलेगा। हालांकि, जियो ने बाद में हर यूज़र के लिए जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन एक तरह से अनिवार्य ही कर दिया। ये कहानी पुरानी थी | फिलहाल हम आपको ये बता दे की जिओ प्राइम मेम्बरशिप ३१ मार्च २०१८ को खत्म होने तय  है | अब आगे की रणनीति क्या होगी ये कहना मुश्किल होगा लेकिन येसंभव है कि जियो

How to make money online..?

Hello friends! Today I'm going to tell you how to make money online, in a super easy way!! Nowadays every person wants to earn lots of money. and you think if you earn money without lots of work and no pressure of doing job, you can do just a little bit of work  from home, office or anywhere. So what you will do for earn money online ? Did you ever tried to make money online but did not got success?  Don’t worry. I have something interesting for you. In this post, I will share 17Ways to Earn Money Online from Home without Investment. As an experiential authority, I can say that you can also earn thousands of dollar online by just doing some legitimate activities online. You just need an Internet connection, Laptop and few legitimate websites that can offer you avenues of earning money online. 17 Ways to Earn Money Online Affiliate Marketing If you are hardworking and serious about making big money online, affiliate marketing is for you. In affiliate marketing,

दिल्ली में आनेवाला है आजतक का सबसे भयानक भूकंप जिसमे जा सकती है लाखों लोगों की जान

आजकल व्हाट्सप्प और फेसबुक का जमाना है।किसी को भी यदि मैसेज भेजना पड़े तो हम इसका इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी कोने में कभी भी मैसेज भेज सकते है।व्हाट्सप्प मैसेज भेजने का सबसे तेज माध्यम है।इसके जरिये काफ़िक सारी खबरे भी भेजी जा सकती है।लेकिन इस व्हाट्सप्प का इस्तेमाल झूठे मेसेजेस भेजने के लिए भी किया जा रहा है।और इन messages के साथ इन्हे आगे अपने मित्रो को फारवर्ड करने को कहा जाता है।आमतौर पर लोग बिना इस बात का पता किये कि ये बात सच्ची है या नहीं अपने मित्रो को फारवर्ड करते है।इस तरह से व्हाट्सप्प के माध्यम से एक ऐसी खबर भी वायरल हो जाती है जिसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लें देना नहीं होता है। इस समय व्हाट्सप्प पर कुछ इसी तरह का एक मैसेज वायरल हो रहा है।इस मैसेज के अनुसार दिल्ली और आस पास के इलाके में काफी तीव्र गति का भूकंप आने वाला है इस भूकंप का प्रभाव पाकिस्तान तक महसूस किया जा सकेगा।इसके कारण लाखो लोगो को जान और मॉल का नुकसान झेलना पड़ेगा।इस मैसेज के साथ यह भी लिखा गया है कि यह मैसेज नासा के द्वारा जारी किया गया है।मैसेज में लिखा गया है कि इस भूकंप का से १५ अप्रैल के बिच म

UPSC Recruitment 2018: Know details & apply for various vacancies

Bhubaneswar/New Delhi: Union Public Service Commission (UPSC) has released official notification to conduct Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination, 2018. Age Limit: Candidates within the age of 21 to 30 years as on August 1, 2018 are eligible to apply for the posts. Age relaxation for candidates under various categories is also applicable. Educational Qualification: Candidates applying for the Indian Economic Service must have obtained a Post-Graduate Degree in Economics/Applied Economics/Business Economics/Econometrics while candidates applying for Indian Statistical Service must have obtained a Bachelor’s Degree with Statistics/Mathematical Statistics/Applied Statistics as one of the subject or a Master’s degree in Statistics/Mathematical Statistics/Applied Statistics. The candidates who have appeared the examination for the above degrees but are waiting for the results are also eligible to apply. Important points to note: While a total of 14 vacancies

IAS या IPS कैसे बने ?

आईएएस या आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि ये लोग कौन होते हैं और इनका क्या काम होता है? क्या ये लोग कोई अलग से पढ़ के आते हैं या फिर इन लोगो को कोई अलग से ट्रेनिंग दी जाती है जिससे ये इस पद पर पहुँच जाते हैं। इन्ही सभी सवालों के बारे में आज हम यहाँ पर डिटेल में बात करेंगे। तो आइये जानते हैं इन लोगों के बारे में जो आज आईएएस या आईपीएस बने हैं और अपनी अहम् भूमिका इस देश को आगे बढ़ाने में निभा रहे हैं। IAS या आईपीएस की नियुक्ति : सबसे पहले ये जानते हैं कि इनकी नियुक्ति कैसे होती है? तो हम आपको बता दे की ये लोग भारत देश की सर्वोच्च संस्था द्वारा लिए गए एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चुने जाते हैं। ये संस्था है UPSC जोकि हर साल एक एग्ज़ाम करवाती है और लाखों छात्रों में से लगभग एक हज़ार छात्रों को चुनती है जिसमे से लगभग 150 से 200 लोगों को आईएएस या आईपीएस के काबिल समझती है तथा बाकी सेलेक्ट छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त करती है। अगर हम इसके बारे में जानना चाहते हैं तो UPSC द्वारा ली जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा के बारे जानना पड़ेगा । सिविल स