Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पितृ पक्ष श्राद्ध date 2019

13 september से पितृ पक्ष शुरु हो रहा है।

पितृ पक्ष श्राद्ध 2019:  भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष श्राद्ध का प्रारंभ माना जाता है, जो आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलता है। यह कुल 16 दिनों का होता है। इस वर्ष पितृ पक्ष श्राद्ध 13 सितंबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ होकर 28 सितंबर दिन सोमवार तक चलेगा।  ज्योतिषाचार्य तथा पंडितों का कहना है कि पितृ पक्ष पितरों को याद करने का विशेष समय माना जाता है। ऐसे में इन 16 दिनों  में पितरों का तर्पण और विशेष तिथि को श्राद्ध करना आवश्यक है। इन दिनों में पितरों के नाम से श्राद्ध, पिंडदान और ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने तथा ब्राह्मणों को भोजन कराने से पितरों की आत्माएं तृप्त होती हैं। इसके परिणाम स्वरूप कुल और वंश का विकास होता है। परिवार के सदस्यों को लगे रोग और कष्टों दूर होते हैं। पितृ पक्ष श्राद्ध तिथियां 2019/Pitru Paksha Shraddh Dates 2019 1. पूर्णिमा श्राद्ध- 13 सितंबर 2. प्रतिपदा श्राद्ध-14 सितंबर 3. द्वितीय श्राद्ध- 15 सितंबर 4. तृतीया श्राद्ध-16  सितंबर 5. चतुर्थी श्राद्ध-18 सितंबर