प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2025 – कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सुनहरा अवसर। 3 लाख तक लोन और 15000 रुपए की toolkit फ्री मिलेगी।
क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना है। इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2023 को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की गई थी। योजना के प्रमुख उद्देश्य: पारंपरिक कारीगरों को पहचान और प्रमाणित करना उन्नत औजारों और तकनीक की सहायता देना प्रशिक्षण और स्किल अपग्रेडेशन आसान शर्तों पर लोन डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटलीकरण में सहयोग किन्हें मिलेगा लाभ? इस योजना के तहत निम्नलिखित 18 पारंपरिक पेशे शामिल हैं: बढ़ई (Carpenter) लोहार (Blacksmith) सोनार (Goldsmith) कुम्हार (Potter) राजमिस्त्री (Mason) नाई (Barber) धोबी (Washerman) मोची (Cobbler) दर्जी (Tailor) माला बनाने वाले (Garland Maker) म...