Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में भरी बारिश का अनुमान जताया है | जानिए आपके शहर या गांव में मौसम कैसे रहेगा। .?

भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों में लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी से भारी बारिश आनी की चेतावनी दी है | उन राज्यों के नाम हैं - आंध्रप्रदेश , असम , तेलंगाना ,उड़ीसा , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,केरल ,गोवा , और उत्तरप्रदेश |  मौसम विभाग ने अपने तजा बुलेटिन है कि शनिवार (12 सितम्बर) से उड़ीसा ,तटीय आँध्रप्रदेश और यनम ,तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि की संभवना थी | IMD ने कहा आइसोलेटेड भारी बारिश भी अगले 3 -4  दिनों में होने की संभावना है | उनके अनुमान के मुताबिक मध्यम गरज और बिजली भी कुछ राज्य जैसे पूर्वी उत्तरप्रदेश , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,बिदर्भ उप हिमालई पश्छिम बंगाल और सिक्किम आसाम ,मेघालय ,तेलंगाना,तटीय आंध्रप्रदेश तटीय कर्नाटक, केरल ,कोंकण और गोवा में अगले 12 घंटों में हो सकती है |     

गूगल के नए लॉन्चेड Verified Call से बैंकिंग फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा

गूगल ने वेरिफ़िएड कॉल्स लांच किया है एंड्राइड डिवाइस के लिए | ये फीचर बता देगा की जो कॉल आपके फ़ोन पर आयी है वो असली है या नकली | इस फीचर से फ्रॉड कॉल्स को पहचानने में कामयाबी मिलेगी |  गूगल का यह फीचर कई पहले से मौजूद अप्प्स जैसे की ट्रू कॉलर को टक्कर देगा |  दरअसल आजकल कम्पनीज अपने कस्टमर्स को कई तरीके की सर्विसेज कॉल्स के ज़रिये देती हैं | पर इसका फायदा कुछ फ्रॉड लोग उठाते हैं और कॉल्स के ज़रिये बहुत सारी बैंकिंग फ्रॉड करके लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं | इससे बहुत लोगों को परेशानी होती है |  यह फीचर गूगल जल्द ही भारत के साथ साथ अमेरिका, ब्राजील, स्पेन और मैक्सिको में लॉन्च कर रहा है|    ये एंड्राइड देवीकेस में इनबिल्ट होगा |  भारत में सिम स्वैपिंग, ई-सिम फ़्रॉड से लेकर तरह तरह के फ्रॉड ए दिन होते हैं | इसमें लोगों को कॉल करके अच्छी खासी मोती रकम की धांधलेबाजी हो जाती है |  गौरतबल है की वेरिफ़िएड कॉल कोई अप्प नहीं होगए बल्कि फ़ोन में ही एक इनबिल्ट फीचर होगा | कुछ ही दिनों में गूगल आपको एंड्राइड अपडेट का पुश देगा और आपके ुपड़तै करते ही ये फीचर आपके फ़ोन में आ जायेगा और आप इसका इस्ते

कंगना रानावत के घर और दफ़्तर पर BMC का चला बुलडोज़र! पढ़िए आखिर पूरा मामला है क्या ?

कंगना रानावत  के घर और दफ़्तर पर BMC का चला बुलडोज़र | देखिये क्यों कर रही है BMC ऐसी कार्यवाही ? दरअसल कई दिनों से कंगना रानावत और शिवसेना के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है | ऐसे  में कंगना को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | आज सुबह ही BMC ने कंगना के घर और दफ़्तर पर बुल्डोज़र चलाकर तोड़फोड़ की |    BMC   ने कल कंगना के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था. जिसके अनुसार बीएमसी की मंजूरी के बिना कई बदलाव किए गए हैं. इधर महाराष्ट्र सरकार अध्ययन सुमन के आरोपों के आधार पर कंगना के खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में जांच करेगी. दूसरी तरफ कंगना बेबाकी के साथ महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं |  आइये समझते हैं कुछ पॉइंट के जरिये कि अभी तक क्या - क्या हुआ..? 1.  कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की थी इसके बाद संजय रावत ने बयान दिया कि अगर कंगना यहाँ असुरक्षित महसूस करती हैं तो वो मुंबई न आएं |  2. इस पर कंगना ने ट्वविटर पर वीडियो जारी करके ऐलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आएँगी और किसी में दम हो तो रक् कर दिखाए |  3.  इस विवाद के बाद कंगना को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई. जिस पर शिवसेना