Skip to main content

Posts

Gandhi jayanti

*पंकज द्विवेदी*  की तरफ से कुछ खास सिर्फ आपके लिए | नीली line पे क्लिक करें और अभी देखें - *  * http://atoptechsolutions.com/gandhiji/

जय श्री कृष्णा। राधे राधे।

आप को सपरिवार कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं *श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे,* *हे नाथ नारायण वासुदेवाय!!!* 🌹जय श्री कृष्णा 🌹  प्रेम का सागर लिखूं! या चेतना का चिंतन लिखूं! प्रीति की गागर लिखूं, या आत्मा का मंथन लिखूं! रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित, चाहे जितना लिखूं.... ज्ञानियों का गुंथन लिखूं , या गाय का ग्वाला लिखूं.. कंस के लिए विष लिखूं , या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.... पृथ्वी का मानव लिखूं , या निर्लिप्त योगेश्वर लिखूं। चेतना चिंतक लिखूं, या संतृप्त देवेश्वर लिखूं ।। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.... जेल में जन्मा लिखूं , या गोकुल का पलना लिखूं। देवकी की गोदी लिखूं , या यशोदा का ललना लिखूं ।। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.... गोपियों का प्रिय लिखूं, या राधा का प्रियतम लिखूं। रुक्मणि का श्री लिखूं या सत्यभामा का श्रीतम लिखूं।। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.... देवकी का नंदन लिखूं, या यशोदा का लाल लिखूं। वासुदेव का तनय लिखूं, या न

Krishna janmashtami ki badhai

http://atoptechsolutions.com/janmashtmi/

लाज़वाब शायरी

यूं तो हर क्यूँ का जवाब नहीं होता। हर फ़ूल लाज़वाब नहीं होता, दोस्तों इसके आगे यदि आपको ये शायरी आती हो comment में जरूर बताएं।

सभी भाई - बहन के प्यारे से रिश्ते के लिए ये इमेज

क्या आपको पता है कि गूगल आपके बारे में सब जानता है !

आजकल गूगल का इस्तेमाल करना हम सभी लोगों की ज़रूरत बन चुकी है । हम सभी हर रोज़ गूगल की कोई न कोई सेवाएं जैसे कि गूगल क्रोम, गूगल मैप, youtube, गूगल keyboard इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप लोगों को यह पता है कि गूगल हमारे द्वारा इस्तेमाल की गयी सेवाओं के ज़रिये हमारे लाइफ की लगभग सभी जानकारियां, चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल, वो गूगल के पास एकत्रित होती हैं। आईये जानते हैं यहाँ पर गूगल के कुछ important links जहाँ पर हम सभी की जानकारियां गूगल के पास एकत्रित रहती हैं। 1. हमारी व्यक्तिगत जानकारी - जैसे ही हम अपने फ़ोन में कोई अप्प या कोई सॉफ्टवेर on करते हैं, और वहां पर हम अपन, नाम नंबर या मेल id से लॉगिन करते हैं, तो यह सारी जानकारी गूगल के डाटा में सेव हो जाती है। नीचे दी गयी लिंक पर जा करके आप अपने द्वारा दी गयी पर्सनल इनफार्मेशन को देख सकते हैं । https://myaccount.google.com/privacy?pli=1#personalinfo 2.गतिविधियों की जानकारी(एक्टिविटी)- जब हम अपने फ़ोन में गूगल या किसी अन्य ब्राउज़र के द्वारा कोई भी चीज़ सर्च करते हैं या इंटरनेट पर कुछ भी कार्य करते हैं तो