Skip to main content

Posts

Sofiya Ansari : कौन हैं सोशल मीडिया क्वीन सोफिया अंसारी? जिनकी हर तस्वीर पर लाखों फैंस छिड़कते हैं जान

सोफ़िय अंसारी टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपने बोल्ड लुक के लिए फेमस हैं। इनके सोशल मीडिया पेज पर लाखों की संख्या में चाहने वाले हैं. इनके इंस्टाग्राम पेज पर जाने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके जा सकते हैं. इनके इंस्टाग्राम पेज पर इनकी बोल्ड इमेज देखने के लिए क्लिक करें    

स्टडी में दावा- अकेलेपन में सुकून देता है सैड म्यूजिक:खूबसूरत यादों से जोड़कर नकारात्मक भावों से उबारता है, तनाव घटाने में भी कारगर

लोग दर्द या उदासी भरा संगीत क्यों सुनते हैं... अब तक तो यही माना जाता रहा है कि उदासी भरा संगीत और दुखी करता है, पर हकीकत में तो यह हमें हमारी खूबसूरत पल वाली यादों से जोड़ने में मदद करता है। हालिया शोध में यह दावा किया गया है कि हम असल जिंदगी में उदास नहीं होना चाहते, पर हम संगीत के जरिए जरूर उस भाव को महसूस करना चाहते हैं। शोधकर्ता और येल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर जोशुआ नोब कहते हैं- लोगों के दिमाग में एक ही समय में किसी चीज के लिए दो अवधारणाएं बनती हैं। एक यथार्थ और दूसरी आभासी। उदासी भरे गानों के साथ भी यही होता है। ये गाने यादों की गहराई में ले जाते हैं, पर उदास नहीं करते। जरूरी नहीं हैप्पी म्यूजिक खुश करे डॉक्टर नोब और उनकी पूर्व छात्रा और कॉग्नेटिव वैज्ञानिक तारा वेंकटेशन द्वारा उदासी भरे गानों पर किया गया यह शोध, जर्नल ऑफ एस्थेटिक एजुकेशन में प्रकाशित हुआ है। इसमें उन्होंने बताया कि कोई खुशी भरा गीत खुश करे या उदासी भरा गाना उदास करे ये जरूरी नहीं है। दरअसल, उदासी भरे गाने नकारात्मक भावनाओं से बाहर आने में मदद भी करते हैं। ये श्रोता को भावनाएं व्यक्त करने, तनाव घटाने की