Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

एक ही दिन में 500 रुपए कमा सकते हो।

500 रुपए का बंपर ऑफर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में pizato app दे रहा है आपको 500 रुपए ।😊💵 बस आपको pizato पर कोई एक इमेज,वीडियो या कुछ लिखकर अपलोड करना है और उसे 100 likes pizato पर ही करवानी है। 💰😊 सबसे पहले 100 likes करव...

बहुत प्यारी कविता।

होइगै मोर धरोहर गायब । चम्पा और चमेली गायब । फुलवन से ऊ खुश्बू गायब ॥ छोट छोट चीनी के आगे । बडी बडी गुड भेली गायब ॥ सरिया मह से धेनू गायब । माठा मह से नैनू गायब ॥ बडी बडी राइसमिल...

Bill Gates ki story

किसी समय दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी न पूछा - क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ? बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है. कौन ---!!!!! ब...

😁😂श्रीमती जी नाराज़ हो गई। मज़ेदार joke.😁😂

*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*  श्रीमती जी ने पूछा: "इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो ?"  मैंने पूछा: " क्या एनिवर्सरी इसी महीने है ?"  *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*  😀😀😂😂 समझ ही नहीं आया क्या हुआ? *😀😀😂😂 श्रीमती जी ने कहा: "क्यों न आज बाहर खाना खाएं?" 😀😀😂😂 और मैंने खाने की टेबल बाहर बरामदे में लगा दी।  *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*  😀😀😂😂 पता नहीं क्या हुआ? 😀😀😂😂 श्रीमती जी ने कहा: "क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं चलेंगे?"  मैंने कहा: "उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!"  *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*  😀😀😂😂 मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई ही दिया था!! 😀😀😂😂  मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो।  सो मैंने कहा: "तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!"  *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*   😀😀😂😂(बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी।  अब मेरी क्या गलती थी? क्या ...