आजकल गूगल का इस्तेमाल करना हम सभी लोगों की ज़रूरत बन चुकी है । हम सभी हर रोज़ गूगल की कोई न कोई सेवाएं जैसे कि गूगल क्रोम, गूगल मैप, youtube, गूगल keyboard इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप लोगों को यह पता है कि गूगल हमारे द्वारा इस्तेमाल की गयी सेवाओं के ज़रिये हमारे लाइफ की लगभग सभी जानकारियां, चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल, वो गूगल के पास एकत्रित होती हैं। आईये जानते हैं यहाँ पर गूगल के कुछ important links जहाँ पर हम सभी की जानकारियां गूगल के पास एकत्रित रहती हैं। 1. हमारी व्यक्तिगत जानकारी - जैसे ही हम अपने फ़ोन में कोई अप्प या कोई सॉफ्टवेर on करते हैं, और वहां पर हम अपन, नाम नंबर या मेल id से लॉगिन करते हैं, तो यह सारी जानकारी गूगल के डाटा में सेव हो जाती है। नीचे दी गयी लिंक पर जा करके आप अपने द्वारा दी गयी पर्सनल इनफार्मेशन को देख सकते हैं । https://myaccount.google.com/privacy?pli=1#personalinfo 2.गतिविधियों की जानकारी(एक्टिविटी)- जब हम अपने फ़ोन में गूगल या किसी अन्य ब्राउज़र के द्वारा कोई भी चीज़ सर्च करते हैं या इंटरनेट पर कुछ भी कार्य करते हैं तो...
Mast Info Media is all about information and news like competitive exam, general knowledge, lifestyle...