चुटकुले जिसे पढ़कर आप हँस-हँस कर लोटपोट हो जाएंगे: ठंड का समय था... जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे। . एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था। . पिता: इतना क्यों हंस रहे हो? . . . बच्चा: मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …! आज एक भाई साहब पेड़ पर उल्टा लटक रहे थे... मैंने पूछा: किस खुशी में लटके हो भाई? भाई ने कहा: सिरदर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में न चली जाए! 裸裸裸裸裸裸 एक तो आप मुस्कराते भी खूब हो फिर दूसरा शरमाते भी खूब हो.. दिल तो चाहता आप को Happy New Year के दावत पर बुलाऊँ मगर सुना है, आप खाते भी खूब हो.... दावत कैंसिल.... एक लडका गुटखा खा रहा था। तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली- लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा... खाते हैं ??... लडका : आठ साल से! लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो, वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।... लडका: आप गुटखा खाती हैं ? लङकीः नहीं। लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ? लङकीः नहीं !.... लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर, वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!...