देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,263 हो गई है। जिसमें 28,070 सक्रिय हैं, 10,887 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1306 लोगों की मौत हो चुकी है
भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में भरी बारिश का अनुमान जताया है | जानिए आपके शहर या गांव में मौसम कैसे रहेगा। .?
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों में लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी से भारी बारिश आनी की चेतावनी दी है | उन राज्यों के नाम हैं - आंध्रप्रदेश , असम , तेलंगाना ,उड़ीसा , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,केरल ,गोवा , और उत्तरप्रदेश | मौसम विभाग ने अपने तजा बुलेटिन है कि शनिवार (12 सितम्बर) से उड़ीसा ,तटीय आँध्रप्रदेश और यनम ,तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि की संभवना थी | IMD ने कहा आइसोलेटेड भारी बारिश भी अगले 3 -4 दिनों में होने की संभावना है | उनके अनुमान के मुताबिक मध्यम गरज और बिजली भी कुछ राज्य जैसे पूर्वी उत्तरप्रदेश , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,बिदर्भ उप हिमालई पश्छिम बंगाल और सिक्किम आसाम ,मेघालय ,तेलंगाना,तटीय आंध्रप्रदेश तटीय कर्नाटक, केरल ,कोंकण और गोवा में अगले 12 घंटों में हो सकती है |
Comments
Post a Comment