Unlock 2.0 guidelines in Hindi : केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस 31 जुलाई तक प्रभावी रहेंगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर, लगभग सभी गतिविधियों की छूट दे दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों (Coronavirus cases)के बीच देश अनलॉक 2.0 की ओर बढ़ गया है। जैसी उम्मीद थी, नई गाइडलाइंस में कुछ राहत जरूर मिली है मगर बहुत सी गतिविधियां अब भी प्रतिबंधित हैं। मेट्रो रेल सेवाएं शुरू होने की बहुतों को उम्मीद थी मगर सरकार ने फिलहाल इससे इनकार किया है। वहीं, कुछ स्पेशल इंटरनैशनल फ्लाइट्स शुरू की गई हैं मगर नॉर्मल सर्विसिज नहीं। इसके अलावा स्कूल/कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद ही रहेंगे। नाइट कर्फ्यू में औद्योगिक इकाइयों और अन्य जरूरी चीजों के लिए ढील दी गई है। आइए जानते हैं अनलॉक 2.0 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं। रात में सिर्फ जरूरी गतिविधियों की परमिशन नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग थोड़ी राहत देते हुए इसका समय दो घंटे कम कर दिया गया है। अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जरूरी गतिविधियों को छोड़कर बाहर निकलने पर रोक रहेगी। इंटरनैशनल फ्लाइट्स की मिल...
Mast Info Media is all about information and news like competitive exam, general knowledge, lifestyle...