Skip to main content

Posts

भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में भरी बारिश का अनुमान जताया है | जानिए आपके शहर या गांव में मौसम कैसे रहेगा। .?

भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों में लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी से भारी बारिश आनी की चेतावनी दी है | उन राज्यों के नाम हैं - आंध्रप्रदेश , असम , तेलंगाना ,उड़ीसा , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,केरल ,गोवा , और उत्तरप्रदेश |  मौसम विभाग ने अपने तजा बुलेटिन है कि शनिवार (12 सितम्बर) से उड़ीसा ,तटीय आँध्रप्रदेश और यनम ,तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि की संभवना थी | IMD ने कहा आइसोलेटेड भारी बारिश भी अगले 3 -4  दिनों में होने की संभावना है | उनके अनुमान के मुताबिक मध्यम गरज और बिजली भी कुछ राज्य जैसे पूर्वी उत्तरप्रदेश , राजस्थान ,बिहार ,गुजरात ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड ,बिदर्भ उप हिमालई पश्छिम बंगाल और सिक्किम आसाम ,मेघालय ,तेलंगाना,तटीय आंध्रप्रदेश तटीय कर्नाटक, केरल ,कोंकण और गोवा में अगले 12 घंटों में हो सकती है |     

गूगल के नए लॉन्चेड Verified Call से बैंकिंग फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा

गूगल ने वेरिफ़िएड कॉल्स लांच किया है एंड्राइड डिवाइस के लिए | ये फीचर बता देगा की जो कॉल आपके फ़ोन पर आयी है वो असली है या नकली | इस फीचर से फ्रॉड कॉल्स को पहचानने में कामयाबी मिलेगी |  गूगल का यह फीचर कई पहले से मौजूद अप्प्स जैसे की ट्रू कॉलर को टक्कर देगा |  दरअसल आजकल कम्पनीज अपने कस्टमर्स को कई तरीके की सर्विसेज कॉल्स के ज़रिये देती हैं | पर इसका फायदा कुछ फ्रॉड लोग उठाते हैं और कॉल्स के ज़रिये बहुत सारी बैंकिंग फ्रॉड करके लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं | इससे बहुत लोगों को परेशानी होती है |  यह फीचर गूगल जल्द ही भारत के साथ साथ अमेरिका, ब्राजील, स्पेन और मैक्सिको में लॉन्च कर रहा है|    ये एंड्राइड देवीकेस में इनबिल्ट होगा |  भारत में सिम स्वैपिंग, ई-सिम फ़्रॉड से लेकर तरह तरह के फ्रॉड ए दिन होते हैं | इसमें लोगों को कॉल करके अच्छी खासी मोती रकम की धांधलेबाजी हो जाती है |  गौरतबल है की वेरिफ़िएड कॉल कोई अप्प नहीं होगए बल्कि फ़ोन में ही एक इनबिल्ट फीचर होगा | कुछ ही दिनों में गूगल आपको एंड्राइड अपडेट का पुश देगा और आपके ुपड़तै करते ही ये फीचर आपके फ़ोन में आ जायेगा और आप इसका इस्ते

कंगना रानावत के घर और दफ़्तर पर BMC का चला बुलडोज़र! पढ़िए आखिर पूरा मामला है क्या ?

कंगना रानावत  के घर और दफ़्तर पर BMC का चला बुलडोज़र | देखिये क्यों कर रही है BMC ऐसी कार्यवाही ? दरअसल कई दिनों से कंगना रानावत और शिवसेना के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है | ऐसे  में कंगना को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | आज सुबह ही BMC ने कंगना के घर और दफ़्तर पर बुल्डोज़र चलाकर तोड़फोड़ की |    BMC   ने कल कंगना के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था. जिसके अनुसार बीएमसी की मंजूरी के बिना कई बदलाव किए गए हैं. इधर महाराष्ट्र सरकार अध्ययन सुमन के आरोपों के आधार पर कंगना के खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में जांच करेगी. दूसरी तरफ कंगना बेबाकी के साथ महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं |  आइये समझते हैं कुछ पॉइंट के जरिये कि अभी तक क्या - क्या हुआ..? 1.  कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की थी इसके बाद संजय रावत ने बयान दिया कि अगर कंगना यहाँ असुरक्षित महसूस करती हैं तो वो मुंबई न आएं |  2. इस पर कंगना ने ट्वविटर पर वीडियो जारी करके ऐलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आएँगी और किसी में दम हो तो रक् कर दिखाए |  3.  इस विवाद के बाद कंगना को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई. जिस पर शिवसेना

Unlock 2.0: ध्यान दीजिए, बदल गए लॉकडाउन के ये पांच नियम

Unlock 2.0 guidelines in Hindi : केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस 31 जुलाई तक प्रभावी रहेंगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर, लगभग सभी गतिविधियों की छूट दे दी गई है।       कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों (Coronavirus cases)के बीच देश अनलॉक 2.0 की ओर बढ़ गया है। जैसी उम्‍मीद थी, नई गाइडलाइंस में कुछ राहत जरूर मिली है मगर बहुत सी गतिविधियां अब भी प्रतिबंधित हैं। मेट्रो रेल सेवाएं शुरू होने की बहुतों को उम्‍मीद थी मगर सरकार ने फिलहाल इससे इनकार किया है। वहीं, कुछ स्‍पेशल इंटरनैशनल फ्लाइट्स शुरू की गई हैं मगर नॉर्मल सर्विसिज नहीं। इसके अलावा स्‍कूल/कॉलेज और कोचिंग संस्‍थान बंद ही रहेंगे। नाइट कर्फ्यू में औद्योगिक इकाइयों और अन्य जरूरी चीजों के लिए ढील दी गई है। आइए जानते हैं अनलॉक 2.0 में क्‍या-क्‍या बदलाव हुए हैं। रात में सिर्फ जरूरी गतिविधियों की परमिशन नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग थोड़ी राहत देते हुए इसका समय दो घंटे कम कर दिया गया है। अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जरूरी गतिविधियों को छोड़कर बाहर निकलने पर रोक रहेगी। इंटरनैशनल फ्लाइट्स की मिली इजाजत नई गाइ

Corona Live Update: अब तक 42 हजार 505 केस: लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड 2676 नए मरीज बढ़े, दिल्ली में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 427 पॉजिटिव मिले

  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार 505 हो गई है। अकेले महाराष्ट्र में करीब 13 हजार कोरोना पॉजिटिव हैं। यह कुल संक्रमितों का करीब 31% है। रविवार को महाराष्ट्र में 678, दिल्ली में 427, गुजरात में 374, पंजाब में 330, उत्तरप्रदेश में 158, राजस्थान में 114, मध्यप्रदेश में 49 समेत 2676 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। नए मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा है। शनिवार को 2567 संक्रमित मिले थे।

Coronavirus Live Update : देशभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या हुई 40000 के पार।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,263 हो गई है। जिसमें 28,070 सक्रिय हैं, 10,887 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1306 लोगों की मौत हो चुकी है

Yo Yo Honey SINGH AND SHAHRUKH KHAN || NEW RAP SONG || 20th ANNUAL LIFE OK SCREEN AWARD 2014